
गाँव हमारा गाँव, सबका प्यारा गाँव, पर इस भागती दुनिया में ना चाहकर भी शहर की तरफ़ जाना पड़ता है , हम भी सोचते है , हमारा प्यारा गाँव, यह अपने सब लोग , ताज़ी हवा , अपनी मिट्टी की ख़ुशबू , काश यही रहकर अच्छा बिज़नस करे , और अपने गाँव को आगे ले जाये , तो हम आपको बताते है बिज़नस आइडियाज़ गाँव के लिये

ट्रांसपोर्ट गुड़्स , गाँव में ट्रांसपोर्ट की सुविधा अच्छी नहीं होती , किसानों को अपना अनाज फल, सब्ज़ी , शहर ले जानी होती है , आप गाव में ही ट्रेक्टर ट्राली ख़रीद कर किराए पे चला कर अच्छी कमाई कर सकते है २) मिनी सिनेमा हाल , शहर में आजकल एक सिनेमा हाल , जैसे मल्टीप्लेक्स होते है , आप गाव में अपना मिनी सिनेमा हाल खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है

पोल्ट्री फ़ार्म , अंडे , चिकेन की माँग हर जगह होती है , आप अपना पोल्ट्री फ़ार्म खोल कर अच्छी कमाई कर सकते है , ४) इसके अलावा आप मोबाइल रीचार्ज, रीपेयर, की दुकान खोल सकते है , ५) डेरी बिज़नस भी गाँव में बढ़िया रेहेगा, दर्ज़ी , सलून , बीज खाद की दुकान , वेल्डिंग और फेब्रिकेशन का काम भी बढ़िया है
