स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज़ (swadeshi buissness ideas)

हमारा देश भारत , एक बढ़ता हुआ देश है , और हम सब भारत वासी , इसी ताक़त , और हमारी ताक़त है न्यू बिज़नस आइडियाज़ , जो स्वदेशी हो , जिसे सबको रोज़गार मिले और हमारा देश प्रोग्रेस करे , हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है स्वदेशी apnay, और डिजिटल इंडिया की शुरुआत की , तो हम आपको बताते है कुछ स्वदेशी बिसनेस आइडियाज़

Table of contents: 1) kya hai swadeshi buissness 2) स्वदेशी बिसनेस आइडियाज़

(1) गाय के मूत्र से बने वाले उत्पाद का व्यवसाय , अपने बाबा रामदेव का नाम तो सुना होगा , जो हेम पतंजलि प्रॉडक्ट के नाम से बाज़ार में मिलती है , येह कंपनी गाय के मूत्र , और आयुर्वेदिक जड़ी बुटियो , से ही उत्पाद बनते है , और भी कुछ कम्पनियाँ है , आप अपना व्यापार इन उत्पादों से कर सकते है (2) गाय के मिल्क से बने वाले उत्पाद का व्यवसाय (3) फ्रूट जैम जूस का व्यवसाय (4) स्वदेशी टूथपेस्ट का व्यवसाय , इन सभी उत्पादों का व्यवसाय करके आप अच्छा पैसा कमा कर देश को भी मज़बूत बनाकर स्वदेशी को आगे ले जा सकते है , स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ

Leave a Reply