
इन इंडिया , फेस्टिवल , पूरे साल रहते है , इन भारतीय फेस्टिवल में रक्षाबन्धन , का एक अलग ही महत्त्व है , तथा , रिश्ते के लिहाज़ से , येह एक दिव्य फेस्टिवल है , इस फेस्टिवल में , भाई अपनी बहन से राखी बनवाता है , और ज़िंदगी भर उसकी रक्षा का वचन देता है , इस फेस्टिवल में , बहने बड़ा इंतज़ार करती है , सबके भाई साथ नहीं रहते , और भाई बहन का बचपन का प्यार तो वैसे भी दिव्य है , बहन बड़े मन से भाई का स्वागत करती है , और राखी बनती है , भाई को , वाक़ई , येह एक दिव्य फ़ेस्टिवल है ॥
Top women wear brands in amazon to buy