
हर व्यक्ति को अपना सफ़र , जब वो हाईस्कूल में पहुँचता है , और वहाँ से अपना ज़िंदगी का सफ़र , शुरू करता है , नौकरी या बिज़नस तक , केवल एक उमंग , एक उत्साह प्रफुल्लित होता है , मन में , कुछ कर दिखाना है , जब मैं हाईस्कूल में पहुचा, तो वो 1990 ke , सुनहरे दिन थे , जब कुमार शानू , उदित नारायण के , मधुर गीत बजा करते थे , संगीत का दीवाना तो मैं बचपन से था , आज भी यादों के सफ़र में वो सुनहरे पाल गीत संगीत , वो फ़िल्में , वो सिंगल स्क्रीन , वो दोस्तों के साथ फ़िल्म , जाना और उनका मधुर संगीत और गीत , आज भी सुनता हूँ तो वही पुराने दिन , सुनहरे पल , ताज़ा हो जाते है , आँखें नम हो जाती है , और मन में विचार , आता है , काश टाइम मशीन होती , तो फिर वही सुनहरे पल में पहुँच जाते ।
Top women wear brands in amazon to buy