
नमस्कार दोस्तों , अमेरिका एक बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है , अगर आप इण्टरनैशनल हॉलिडे , प्लान कर रहे हो तो , यह के सुंदर पर्यटन जगह , आप का मन मोह लेंगे , आज हम आपको वहाँ के बढ़िया पर्यटन जगह के बारे में बताते है , 1) New York – न्यूयार्क अमेरिका का फेमस , सिटी है , जो अपनी हाई राइज बिल्डिंग के लिये फेमस है , न्यूयार्क में आपको 1-1 टाइम्स स्क्वायर 1-2 स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी 1-3 ब्रॉकलिन ब्रिज 1-4 south स्ट्रीट सीपोर्ट 1-5 New York पब्लिक लाइब्रेरी आदि जगह देखने को मिलेगी 2) fort lauderdale – यह अपने समुद्री तट के कारण बहुत फेमस है , यह सिटी अपनी नाइटलाइफ़ के कारण बहुत फेमस है , इसके साथ आपको लाइब्रेरी और हिस्टोरिकल साइट्स , देखने को मिलेगी

3) Los Angeles- यह अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा सिटी है , जिसे फेमस बॉलीवुड फ़िल्मों का घर भी माना जाता है , यहाँ के फेमस प्लेसिस में , ग्रिफ़िथ पार्क , हेरिटेज स्क्वायर संग्रालय, ब्रैडबेरी बिल्डिंग , dohani हवेली है ।4) San Diego – यह सिटी अपने सफ़ेद रेट के बीचेज के लिये बहुत फेमस है , यह के हिस्टोरिकल पार्क बहुत फेमस है , यह का थीम पार्क भी देखने योग्य है 5) Washington– यह बहुत सुंदर सिटी है , और साथ में येह अमेरिका की राजधानी भी है , वाशिंगटन सिटी अपनी ऊँची ऊँची बिल्डिंग के लिए जाना जाता है , और यह के फेमस म्यूजियम बहुत famous है , 6) Los vegas – लॉस वेगास में , मॉब म्यूजियम , लाल रॉक घाटी , शूटिंग रेंज , पेरिस लॉस वेगास आदि है

Best clothes for men and women on Amazon
Great Onam sale on Amazon