Animal movie review in Hindi

Image courtesy google

संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म ‘एनिमल’ को लेकर कई तरह के रिव्यू आए हैं. आइए, जानते हैं कि आलोचकों ने इस फ़िल्म को लेकर क्या कहा है

यह एक मसाला एंटरटेनर फ़िल्म है, जिसमें खूब सारे सीटी-तालियां वाले सीन हैं. यह एक खूनी, शोर और हिंसा से भरी कहानी है. कुछ सीन आपको बहुत हिंसक से भरे लगेंगे, लेकिन ये आपको कहानी से जोड़े भी रखेंगे. फ़िल्म में कुछ सीन आपको बहुत हिंसक से भरे लगेंगे, लेकिन ये आपको कहानी से जोड़े भी रखेंगे. यह फ़िल्म उन पिताओं को झकझोरेगी, जो काम की व्यस्तता के चलते अपने बच्चों को वक्त नहीं देते. फ़िल्म का संगीत पंजाबी पृष्ठभूमि के अनुकूल है और कर्णप्रिय है. मार-काट वाली फ़िल्मों के शौकीन और रणबीर कपूर की अदाकारी के लिए ये फ़िल्म देखी जा सकती है. 

‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा, उपेंद्र लिमये, चारू शंकर, सिद्धार्थ कार्णिक, सौरभ सचदेवा, सलोनी बत्रा, और अंशुल चौहान जैसे कलाकार हैं.

साल 2023 में आई फ़िल्म ‘एनिमल’ की कहानी में रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) अपने पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) की विरासत को संभालने के लिए प्रतिबद्ध है. पिता पर जानलेवा हमला करने वालों से बदला लेने के लिए रणविजय खून का प्यासा हो जाता है. हालांकि, वह दो बच्चों का पिता बन चुका है. रणविजय अपने पिता की तरह बनने के लिए गलत रास्ते पर चल पड़ता है

कहानी के मुताबिक, रणविजय ने कॉलेज में पढ़ने वाली अपनी बड़ी बहन की रैगिंग करने वालों पर बंदूक चला दी थी. इसकी सज़ा के तौर पर उसके पिता ने उसे बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था. आगे चलकर, रणविजय अपने पिता पर जानलेवा हमला करने वालों के खून का प्यासा हो जाता है. वह अपने पिता के बदले का जुनून उसे जानवर बना देता है. 

फ़िल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग को लेकर कुछ समीक्षकों का कहना है कि रणबीर अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों को बांधे रखते हैं. वहीं, कुछ समीक्षकों का कहना है कि रणबीर को बढ़िया कहानी का साथ मिलता तो उनके प्रयास में चार चांद लग जाते. 

फिल्म ‘एनिमल’ पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है और इस रिश्ते में तनाव है। रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) अपने पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) को बेहद चाहता है, लेकिन बचपन से ही उसे शिकायत है कि उसके पिता ने उसे कभी समय नहीं दिया और करोड़ों की लागत वाली अपनी कंपनी को खड़ा करने में ही लगे रहे। रणविजय का व्यवहार बेहद आक्रामक है।

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. अनिल कपूर, रणबीर कपूर से करीब 25 साल बड़े हैं. वहीं, रणबीर की मां का किरदार निभाने वाली चारु शंकर, रणबीर से सिर्फ़ एक साल बड़ी हैं एनिमल मूवी का फेमस सॉंग नीचे लिंक में है इंजॉय करे

Full article source google

https://bit.ly/4au8rMu

https://bit.ly/4aoDrgO

Best computers and laptops on amazing discount on Amazon

https://2ec59pip3wtq6-ge3qq6w8i417.hop.clickbank.net

Leave a Reply