
जो इंसान ज़िद्दी हो उसके लिये हर मुक़ाम आसान है ,नींद से इतना भी प्यार मत करो , की मंज़िल भी सपना बन जाये
दुनिया में एक लोगो की कमी नहीं है ,जो आपकी मदद कर सकते है और आपको प्रेरित कर सकते है
यदि आपको आपने बारे में कुछ भी पसंद नहीं है , तो आप उसको कभी भी बदल सकते है
शुरुआत करने का तरीक़ा है की आप बात करना छोड़ दे और बस काम करना शुरू करे

यदि आपने येह सोच लिया कि आप कर सकते है तो इसी में आपको आधि जीत मिल गई
जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वज़ह नहीं मिलती लेकिन आपकी मुस्कान दूसरी के मुसकान की वज़ह ज़रूर होती है
बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा ज़रूर होता है
कुछ ज़्यादा ख्वाहिश नहीं है ज़िंदगी , बस मेरा अगला कदम पहले से बेहतरीन हो
जो ज़मीन से उठते है उन्हीं का नाम असमा तक जाता है इतिहास लिखे के लिये कलम नहीं हौसलो की ज़रूरत होती है
भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है भीड़ की वजह बानो तुमरी कामयाबी सिर्फ़ तुमरी वजह से रुकी हुई है

Thats nice collection of quotes.
A suggestion: If possible, please correct some so obvious errors in Hindi spelling. I know many mistakes happen due to ;auto-correct’!
LikeLike